Monday, June 23, 2008

..दबा दो साले को॥

एक हाथी जंगल में घूम रहा था। घूमते-घूमते वह एक पेड़ के नीचे आराम करने लगा। उस पेड़ पर बहुत सारे चूहे खेल रहे थे। एक चूहे ने हाथी को देख कर कहा वो देखो मोटू हाथी आया है। हाथी को गुस्सा आ गया और उसने पेड़ को जोर-जोर से हिलाया। सारे चूहे पेड़ से नीचे गिर पड़े। एक चूहा हाथी के पीठ पर गीर गया । सारे चूहे जोर-जोर से चिल्लाने लगे ... दबा दो साले को। ..दबा दो साले को॥

0 comments: