इस नई-नई दुल्हन अपने ससुराल आई थी। वह अपने साथ टूथपेस्ट Closeup लायी थी । उसका देवर आया औरउससे टूथपेस्ट मांगने लगा। उसने थोड़ा सा टूथपेस्ट उसके हाथ मे दे दीया । वह बाहर गया और टूथपेस्ट चखा तोउसे मीठा लगा, सारा का सारा टूथपेस्ट वह खा गया । वह दुबारा वापस आया और फिर मांगने लगा । उसने दुबाराउसे थोड़ा सा दे दीया। फिर वह सारा खा गया। दुल्हन परेशान हो गई। जब पांचवीं बार वह मँगाने आया तो उसनेमना कर दीया । उसका देवर रोने लगा। तब तक उसका भैया यानि दुल्हे राजा आ गए। आपने भाई को रोते देखबोले क्यों रो रहे हो? उसने रोते टूथपेस्ट को दिखाते हुवे कहा भाभी इक लाल रंग का कोई चीज लायी है मैंने मांगकरखाया और मांग रहा हूँ तो मना कर रही है, इस पर भैया टूथपेस्ट को देखे उसे समझ मे नही आया की वह क्या चीजहै। थोडी देर मे उसने आपने भाई को इक थप्पड़ मारते हुए कहा गधे इसे इस तरह थोडी खाया जाता है। इसे तोनास्ते में रोटी के साथ खाया जाता है। तुम हो ही वेवकूफ .....
Sunday, July 6, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
3 comments:
:)
5STAR
ha ha ha bhut achha. likhate rhe.
Post a Comment