Thursday, August 7, 2008

200 के छूट्टे मिल जायेंगे

एक नकली नोट छपने वाले आदमी से गलती से 100 के बदले 200 रूपये के नोट छप गए। वह 200 के नोट कोचलाने का तरकीब सोचने लगा। काफी सोच विचार करने के बाद वह 200 के नोट को लेकर बिहार के एक छोटे सेकसबे में गया। और एक पान के दुकान वाले से 200 रूपये के नोट दिखा कर बोला।

भइया 200 के छूट्टे मिल जायेंगे।
पान वाले नोट को देखा और कहा : हाँ जी मिल जायेगे पर मै इस नोट पर बट्टा लूँगा , आपको 150 रूपये ही दूंगा।
(नकली नोट वाले ने सोचा चलो 150 तो मिल रहे हैं नकली नोट के ले लेता हूँ) उसने बोला ठीक है भइया दे दो।

पानवाला 75-75 का दो नोट निकला और उसके हाथ मे थमा दिया।
नकली नोट वाला तो हक्का बक्का रह गया वो बोला आप तो मुझसे भी आगे हो

0 comments: