Friday, June 8, 2007

चटर्जी एवम बनर्जी


चटर्जी एवम बनर्जी रेलगाड़ी में सफ़र कर रहे थे और उनके पास टीकट नहीं थाथोड़ी देर में टीटी आया औरउनदोनों से टीकट माँगा
चटर्जी एवम बनर्जी: सर हम लोगों के पास टीकट नहीं है गाडी चल चुकी थी और हमे जाना था इस्लीए हम रेलगाड़ी में चढ़ गए
टीटी: बाप की गाड़ी समझा है क्या चालान बाना दूंगा अपना नाम बताओ
चटर्जी : सर मेरा नाम चटर्जी है
बनर्जी : सर मेरा नाम बनर्जी है
टीटी: बीना टीकट के सफ़र करते हो और नाम के आगे जी लगाते हो ? सीपाही इसका नाम चटर लीखो और इसका नाम बनर लीखो

0 comments: