चटर्जी एवम बनर्जी रेलगाड़ी में सफ़र कर रहे थे और उनके पास टीकट नहीं था । थोड़ी देर में टीटी आया औरउनदोनों से टीकट माँगा।
चटर्जी एवम बनर्जी: सर हम लोगों के पास टीकट नहीं है गाडी चल चुकी थी और हमे जाना था इस्लीए हम रेलगाड़ी में चढ़ गए।
टीटी: बाप की गाड़ी समझा है क्या चालान बाना दूंगा अपना नाम बताओ।
चटर्जी : सर मेरा नाम चटर्जी है।
बनर्जी : सर मेरा नाम बनर्जी है।
टीटी: बीना टीकट के सफ़र करते हो और नाम के आगे जी लगाते हो ? सीपाही इसका नाम चटर लीखो और इसका नाम बनर लीखो ।
Friday, June 8, 2007
चटर्जी एवम बनर्जी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment